13 जुलाई को भारत में लांच होगी क्रूजर बाइक स्‍काउट सिक्‍स्‍टी

7/12/2016 12:53:28 PM

जालंधर - अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन ने नई क्रूजर बाइक के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। स्‍काउट सिक्‍स्‍टी नामक इस बाइक को मुंबई में 13 जुलाई 2016 को लांच किया जाएगा। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 11 लाख 99 हजार रुपए होगी। 
इस बाइक की खासियतें-
इस नई 2016 स्‍काउट सिक्‍स्‍टी में 999सीसी वी ट्विन इंजन लगा है जो लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ 58.2bhp की ताकत और 88.8Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स मौजूद है। इंडियन मोटरसाइकिल ने इस बाइक के लिए खास तौर पर नई इलेक्‍ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक विकसित की है।

Scout Sixty रेट्रोफिटेड सिंगल सीट ऑप्‍शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इस क्रूजर बाइक को कस्‍टमाइज करने के लिए कंपनी एसेसरीज ऑफर करेगी। फिलहाल, एंट्री लेवल क्रूजर सेगमेंट में हार्ले डेविडसन की स्‍ट्रीट 750 ने कब्‍जा जमा रखा है। इंडियन मोटरसाइकिल ने चंडीगढ़ में डीलरशिप का उद्घाटन किया है और यह जल्‍द ही कोच्चिन में भी एक नया आउटलेट खोलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static