भारतीय कंपनी ने बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप

7/7/2016 11:38:48 AM

जालंधर - भारत की बैंगलोर-बेस्ड स्टार्टअप कंपनी 'Ather Energy' ने नया Ather S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप बनाया है, जिसे अब तक का सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है। इस स्कूटर की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस स्कूटर की खासियतें - 
डिजाइन -
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाइब्रिड एल्युमीनियम चेसी डिजाइन के तहत बनाया है जिससे यह बहुत हल्का है। इसमें कई प्रीमियम फीचर भी मौजूद हैं जैसे LED हेडलाइट और वाटर-प्रूफ टचस्क्रीन डैशबोर्ड जो राइडर प्रोफाइल, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर से लैस है।
मोटर -
इस स्कूटर में 5 KW की मोटर लगी है जो एक ली-आयन बैटरी की मदद से 72 kmph की टॉप स्पीड देगी। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की एवरेज मिलेगी। 
बैटरी कैपेसिटी -
इसमें खास बैटरी लगी है जो रेगुलर 5A सॉकेट से चार्ज होती है। इस बैटरी को फास्ट चार्जंग मोड से 50 मिनटों में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और इसकी लाइफ 50,000 किलोमीटर से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static