हुंडई अगले साल भारत में लांच कर सकती है अपनी हाइब्रिड कार

8/7/2016 11:15:19 AM

जालंधर - हाइब्रिड कार की बात की जाए तो सबसे पहले नाम टेस्ला मोटर्स का आता है जो काफी समय से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का निर्माण करने में लगी हुई है। इस कंपनी ने कुछ जगहों पर इस तरह की कारों को बेचना शुरू भी कर दिया है। हालांकि ऐसी कारों को भारत आने में अभी थोड़ा समय लगेगा। भारत में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ऐसी कारों की आवश्यकता है जो फासल फ्यूल पर कम निर्भर हों।

इस बात पर ध्यान देते हुए भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई 2017 तक भारत में अपनी हाइब्रिड कार 'Ioniq' लांच कर सकती है। यह कार तीन वर्जन्स 'हाइब्रिड', 'प्लग-इन हाइब्रिड' और 'इलेक्ट्रिक' में उपलब्ध होगी, लेकिन भारत में 'प्लग-इन वेरिएंट' ही मिलेगा। यह 8.9kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी से संचालित होगी। इसमे लगी इलेक्ट्रिक मोटर 61PS (45KW) पॉवर जनरेट करेगी। इस कार में 16 इंच के अलॉय वील्स लगे हैं जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं, साथ ही चार्जिंग करने के लिए इसके लेफ्ट फ्रंट फेंडर के ऊपर चार्जिंग डॉक भी मौजूद है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static