हुंडई ग्रैंड आई10 का ऑटोमैटिक मैग्ना वैरिएंट लांच
5/29/2016 2:09:15 PM
जालंधर - दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी ग्रैंड i10 को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने मैग्ना के इस ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 6.21 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) तय की है।
हुंडई ने ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है। कंपनी का कहना है कि मैग्ना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के आने के बाद इस केटेगरी की कारों को खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बड़ जाएगी।
इस कार में क्या है खास -
इंजन -
हुंडई की इस कार में 1.2-लीटर का इंजन मौजूद है जो मैक्सिमम 83पीएस की ताकत और 114एनएम तक टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इस कार को 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स -
मैग्ना में एसी, पावर स्टीयरिंग, रियर एसी और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

