रॉयल एनफील्ड के विरुद्ध खड़ी होगी Husqvarna

10/31/2015 7:25:34 PM

जालंधर : भारत में जब भी एक रफ एंड टफ मोटरबाइक की बात चलती है तो सभी का ध्यान रॉयल एनफील्ड की तरफ ही होता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कम्पनी ने शुरू से ही लोगों में अपनी इसी तरह की छवि बनाई है और अब तक इसे कायम रखा है परंतु क्या आपने सोचा है कि रॉयल एनफील्ड के आगे कोई कम्पनी खड़ी हो और उसे टक्कर दे। Stefan Peire द्वारा दिए गए इंटरव्यू में यह बात सामने आई है कि Husqvarna  भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए आ रही है।

KTM के प्रैजीडैंट व सी.ई.ओ. Stefan Peire कम्पनी Husqvarna के साथ भारतीय बाजार में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है। उनका कहना है कि भारत में Husqvarna ब्रांड को लेकर आने से पहले कुछ समस्याओं को सुलझाना जरूरी है। खास कर ब्जाज का मार्कीट शेयर गिर रहा है जिस कारण अब इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

Huskys बाइक के आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिलों के साथ Pierer रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की परिकल्पना कर रहे हैं। बजाज ऑटो ने KTM की छोटी बाइक ड्यूक और इसके बाद क्रष्टह्य पर काफी ज्यादा समय लगाया है और अब उन्होंने नए पल्सर में नई टैक्नोलॉजी दी है जिसे काफी समय से लोगों से दूर रखा गया था।

होंडा को अपने लक्ष्य पर रखते हुए और हीरो से आगे निकलते हुए बजाज ने पूरी  प्राथमिकता के साथ शेयर को KTM में निवेश किया है। Stefan ने कहा कि कम्पनी ॥Husqvarna Svartpilen और Vitpilen को चाकन प्लांट में असैम्बल करेगी। इनका उद्देश्य प्रोडक्शन को अक्तूबर 2016 में शुरू करने का है और यह 2017 तक बाजार में देखने को मिलेगी। नए Classic Husqvarna में 390cc इंजन के साथ KTM की चैसी को प्रयोग में लाया जाएगा। Stefan ने यह भी कहा कि जो तस्वीरों में दिखाया गया है असली बाइक भी इससे मिलती-जुलती ही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static