HTC लांच करेगी नया स्लीक स्मीर्टफोन

3/6/2016 11:25:24 AM

जालंधर: HTC कंपनी जो हाई टेक कंप्यूटर कारपोरेशन के नाम से भी जानी जाती है को 1997 में ताइवान में शुरू किया गया था। अब यह अपने स्मार्टफोन्स को लेकर काफी मशहूर हो गई है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए आने वाले HTC 10 स्मार्टफोन की तस्वीर को शो किया है जिसे अप्रैल में लांच  किया जाएगा। 

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की सभी एंगल से तस्वीर को कैप्चर कर पेश किया और कहा है कि इसके नाम को दूसरे स्मार्टफोन्स HTC वन, M9, M8 और M7 से अलग रखा गया है जिसे कंपनी अप्रैल के मध्य में लांच करेगी और मई के महीने में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static