आज लांच होगा HTC का धमाकेदार स्मार्टफोन
4/12/2016 12:58:48 PM

जालंधरः मोबाइल जगत में HTC 10 पिछले कई माह से चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले माह ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को 12 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर लांच किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्मय से यह जानकारी दी थी। इसी के साथ HTC ने यह भी बताया था कि इस फोन के लांच का लाइव इवेंट स्ट्रीम किया जाएगा।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार HTC 10 में 5.15-इंच का 2K डिसप्ले देखने को मिल सकता है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है वहीं इसके साथ ही एड्रीनो 530 जीपीयू होने की उम्मीद है। HTC 10 में 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। हाल में एक फोटो शेयर कर कंपनी ने एचटीसी 10 में विश्व का सबसे ताकतवर कैमरा बताया गया था। आशा है कि इस फोन में आपको 12MP अल्ट्रापिक्सल रीयर कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होने की उम्मीद है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें फ्रंट कैमरे में भी ओआईएस सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ और वाईफाई देखने को दिया जा सकता है। इसके साथ ही 4G एलटीई सपोर्ट भी होगा। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस फोन में HTC सेंस यूआई 8 देखने को मिल सकता है।