होंडा ने री-लांच किया यूनिकॉर्न का 150cc मॉडल
7/11/2016 3:20:45 PM

जालंधर - जापानी की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपने यूनिकॉर्न 150cc मॉडल को री-लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 160cc वेरिएंट के आने से ठीक पहले बंद कर दिया था। लेकिन अब ग्राहकों की 150सीसी बाइक की खासी डिमांड को देखकर कंपनी को अपना निर्णय बदलना पड़ा। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 69,305 रुपए है ।
इंजन -
होंडा यूनिकॉर्न में 149सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलिंउर इंजन लगा है, जो 8500 आरपीएम पर 13.14 BHP की ताकत और 5500 आरपीएम पर 12.84 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।