होंडा सिटी में एड होंगे नए काम के फीचर्स

6/20/2016 4:24:56 PM

जालंधर - जापान की ऑटोमोबिल निर्माता कंपनी होंडा अपनी 2016 सिटी सेडान को नए वैरिएंट में पेश करने जा रही है। इस कार में कई नए फीचर्स एड किए गए हैं। इसके फ्रंट में ड्यूल एयरबैगस और रियर में चाइल्ड सीट्स ISOFIX एन्कर्स मौजूद होंगे, जो राइड के दौरान आपके बच्चे को पूरी सेफ्टी देंगे। 

इस VX (O) BL वैरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। इसमें AVN (ऑडियो विसुअल नेविगेशन) सिस्टम के साथ टचस्क्रीन और सनरूफ भी दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 8.10 रुपए से शुरू होकर 12.42 लाख रुपए तक होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static