भारत में शुरू हुई होंडा एकॉर्ड की टेस्टिंग

6/29/2016 10:59:00 AM

जालंधर - जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी एकॉर्ड की टेस्टिंग गुडगांव में शुरू कर दी है। इस कार को कंपनी ने D- सेगमेंट सेडान कहा है। रशलेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में 2.4 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 185 PS की पावर जनरेट करेगा। इसमें CVT तकनीक से काम करने वाला 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद होगा। 

बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार का दूसरा मॉडल एकॉर्ड हाइब्रिड भी लांच करेगी जिसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मैजूद होगा जो 196 PS की पावर जनरेट करेगा। हाइब्रिड वेरिएंट में सरकार द्वारा चलाई जा रही FAME स्कीम के तहत सब्सिडी भी दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन कारों को त्योहारों के सीजन में लांच करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static