फैशनफोटोग्राफी के लिए ट्रडीशनल डिज़ाइन से लैस है यह कैमरा (वीडियो)

4/11/2016 12:35:21 PM

जालंधरः कैमरे की बात की जाए तो मार्केट में नई से नई तकनीक के कैमरे मौजूद हैं और हर एक की अपनी ही ख़ासियत है। कुछ कैमरे ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में हम बात तो करते हैं परन्तु कभी प्रयोग नहीं की होती। इसी तरह का एक कैमरा हैसलब्लेड का H6D है जिस में 100 मेगापिक्सल सैंसर (11,600X 8,700) साथ-साथ डायरेक्ट वाई-फाई कुनैक्टीविटी और 3इंच की टच स्क्रीन दी गई है जिस के साथ के वीडियो भी रिकार्ड की जा सकती है।

इतना ही नहीं इस में एक यू.एस.बी. टाइप सी. पोर्ट भी दी गई है और इस में आप अपनी भारी RAW फाइल्ज को भी रिकार्ड कर सकते हो। इस कैमरे का प्रयोग कंज्यूमर्स भी उसी तरह कर सकते हैं जिस तरह कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर कर सकता है। हैसलब्लेड अपनी 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है और H6D की लांचिंग कंपनी के लिए त्यौहारिक दिनों में होने वाले बड़े इवैंटस में से एक है। इस की कीमत $32,995 / €28,900 बताई जा रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static