Harley-Davidson ने स्टाइलिश लुक के साथ पेश की नई बाइक (देखें तस्वीरें)
4/19/2016 5:38:20 PM
जालंधर: अमेरिका की मोटरसाइकिल मेनुफेक्चरर कंपनी हार्ले डेविडसन ने हाल ही में अपनी नई स्पोर्ट्सटर रेंज की रोडस्टर (Roadster) बाइक को पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत $11,119 (7,36,410 रूपए) रखी गई है।
इस नई बाइक में 1200cc एयर-कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया गया है जो 3,750rpm पर 103Nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमें ड्यूल क्रोम-कोडिड एक्सहॉस्टस सिस्टम भी शामिल हैं। इस बाइक में कंपनी ने 19-इंच का फ्रंट व्हील और 18-इंच का रियर व्हील दिया है। ट्विन डिस्क ब्रेक्स के साथ इसमें ABS सिस्टम भी दिया गया है जो राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
इस बाइक को कंपनी ने तीन कलर आपशन ब्लैक डेनिम, विविड ब्लैक और वेलोसिटी रेड सुंग्लोव में लांच किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की सप्लाई US में जून के महीने से शुरू हो जाएगी।

