गुगल बंद करने जा रही है अपनी यह सर्विस!

8/16/2016 5:25:06 PM

जालंधरः गुगल की तरफ से 2011 एक फीचर "हैंगआउट ओन एयर" लांच किया गया था। यह एक लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस है जिस को बराक ओबामा की तरफ से भी इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में मिली जानकारी से पता लगा है कि गुगल इस सर्विस को अगले महीने से बंद करने जा रही है जिस के साथ यह फीचर अब गुगल पर ज़्यादा समय के लिए दिखाई नहीं देगा। यूजर्स "यूट्यूब लाइव" का प्रयोग कर सकते हैं जो कि बिल्कुल हैंगआउट ओन एयर की तरह ही है जिस के साथ ब्रॉडकास्टिंग की जा सकती है। 

 

यूट्यूब लाइव के साथ ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग करने के लिए आप "यूट्यूब लाइव के "क्रीएटर स्टूडियो टूल का प्रयोग के साथ एक कुइक इवेंट या एक कस्टम इवेंट क्रिएट कर सकते हो। इसके साथ ही आप तुरंत लाइव होना या थोड़ी देर बाद ब्रोडकास्ट करने के लिए टाइम भी सैट कर सकते हो। गुगल की तरफ से यूट्यूब लाइव को पेश किए ज़्यादा समय नहीं हुआ इसके लिए गुगल दो लाइव स्ट्रीमिंग सर्विसिस पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती इसके लिए यूजर्स अब हैंगआऊट ओन एयर की जगह यूट्यूब लाइव का प्रयोग कर कर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static