गूगल ने हटाई सर्च रिजल्ट्स में दाएं-हाथ की एड्स
2/21/2016 4:17:21 PM

जालंधर: अगर इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो तो सबसे पहले दिमाग में गूगल सर्च इंजन का ही नाम आता है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक गूगल अपने सर्च इंजन पर शो हो रही दाएं हाथ की एड्स के रिजल्ट्स को बंद करने जा रही है।
अब इन एड्स को केवल सर्च इंजन पेज के ऊपर और पेज के नीचे ही शो किया जाएगा क्योकि इस नए बदलाव से साइडबार हटा दी गई है जिससे यह सर्च इंजन और भी प्रभावशाली तरीके से नतीजो को शो करेगा। गूगल का कहना है कि इस नए परिवर्तन को विश्व स्तर पर सभी भाषाओं में एक साथ किया जाएगा।