गुगल कुछ खास फाइबर ग्राहकों को दे रहा है अपनी होम फोन सर्विस !

1/31/2016 5:35:30 PM

जालंधर: गुगल अपनी फाइबर सर्विस को ओर एक्सपेंड करने जा रही है। इस बार गुगल घर में फोन की सर्विस को एड करने जा रहा है। गुगल अपने कुछ ख़ास फाइबर ग्राहकों को यह सर्विस देने जा रहा है। इस का मतलब यह नहीं कि नई फोन सर्विस सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है, इस को लोगों में पेश करने से पुहलें, कुछ लोगों के साथ टैस्ट किया जाएगा। फाइबर फोन गुगल वुयॉइस को ही फोल्डआउट वर्जन कह सकते हैं, जिस में आपका फोन नंबर क्लाउड में लाइव होगा, स्क्रीन कॉल्स, वुआइस मेल्स, सपैम फ़िल्टर का फीचर इस को साथ आपको मिलेगा। 

इस सर्विस में आप अपना पुराना फोन नंबर या लैंडलाइन नंबर इस्तेमाल कर सकोगे या आप नया नंबर भी ले सकते हो। अपरूवल मिलने पर गुगल कुछ इक्युपमैंटस आपके घर में खराब हो करेगा और इस के लगने के बाद आपको इस का फीडबैक तुरंत गुगल को देना होगा। गुगल इस में टी. वी. और फोन सर्विस इकट्ठी देगा। हालांकि लैंडलाइन सर्विस आजकल के समय में ज़्यादा कमाल तो नहीं दिखा रही परन्तु गुगल फाइबर फ़ोन सर्विस टेस्टिंग के बाद बहुत जल्द आम लोगों में लांच करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static