अब बीमारी महसूस होने पर गूगल बताएगा आपको इलाज

6/21/2016 12:58:35 PM

जालंधर - सर्च जायंट गूगल अपने सर्च फीचर में सुधार करते हुए एक नया फीचर एड करने जा रहा है जो आपको बीमारियों के लक्षण के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। गूगल अब बीमारियों के लक्षण खोजने के लिए मेडिकल कंडीशन्स की एक लिस्ट पेश करेगा। उदाहरण के लिए इस पर सिरदर्द "headache" सर्च करने से यह रिलेटेड इशू और कुछ सेल्फ-ट्रीटमेंट ऑप्शन्स आदि को शो करेगा जिससे आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

गूगल का कहना है कि वह इन्फॉर्मेशन परपस के तौर पर यह सारी जानकारी देगा लेकिन ज्यादा तकलीफ होने पर आपको डॉक्टर को ही मिलना पड़ेगा। गूगल ने अपनी इस लिस्ट को बेहतर करने के लिए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल Harvard Medical School और मायो क्लिनिक Mayo Clinic के डॉक्टरों की टीम से कंसल्ट किया है, ताकि वह इस लिस्ट को और बेहतर बना सकें। गूगल इस फीचर को कुछ ही समय में अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static