इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग के लिए गूगल लाएगा यह फीचर

6/30/2016 12:24:13 PM

जालंधरः इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के वाले कई टूल्स इंटरनेट पर मिल जाएंगे। कई वेबसाइट भी हैं जो इंटरनेट की स्पीड और पिंग के बारे में बताती हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने fast.com लांच किया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे फास्ट इंटरेट टेस्ट करने वाली वेबसाइट है।

 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब गूगल भी स्पीड टेस्ट करने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। यानी आप गूगल सर्च में ''Check internet speed'' लिखेंगे और इंटरनेट की स्पीड आपके सामने होगी।

 

एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसमें गूगल सर्च में इंटरनेट की स्पीड टेस्टिंग का फीचर दिखाया गया है। फिलहाल हमारे सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट नहीं दिख रहा है। इस स्क्रीन शॉट में रन स्पीड टेस्ट का बटन दिख रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों गूगल इस फीचर को आम लोगों के लिए शुरू कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static