क्रिकेट मैच के बारे में सारी जानकारी देगा गूगल का नया डूडल

3/7/2016 12:57:40 PM

जालंधर: अभी हाल ही में भारत ने एशिया कप जीता है और अब क्रिकेट प्रेमियो के दिलो-दिमाग पर ICC T20 वर्ल्ड कप का क्रेज़ देखने को मिलेगा। कौन सा मैच कब होगा कहा होगा इस बात की जानकारी देने के लिए सर्च जायंट ने भी तैयारी की है और इस तैयारी के फाइनल रिजल्ट को नए डूडल के तौर पर पेश किया है। गूगल द्वारा पेश किए गए डूडल में एक क्लिक करने पर ICC T20 वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी मिल जाएगी।  

अगर आप भी एक क्रेएटिव माइंड की तरह सोचते है तो आपको गूगल के होमपेज पर (डूडल) दो क्रिकेट टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। इस पर क्लिक करने पर आपको 8 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक चलने वाले 16 टीमो के सभी मैचो के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिसमें कौन सी टीम किस टीम के साथ मैदान फतह करने के लिए उतरेगी इस बारे में बताया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static