गूगल आपने कार्डबोर्ड के लिए डेवेलोप करेगी सपेशिअल ऑडियो
1/14/2016 12:28:51 PM
जालंधर: पिछले साल गूगल ने अपने कार्डबोर्ड को बना कर शो किया था जो लोगो की तरफ से काफी पसंद किया गया था। इसे लेकर हाल ही में गूगल के कार्डबोर्ड डिवीज़न ने अपने VR प्लेटफार्म को और डेवेलोप करते हुए, इससे संबंधित सॉफ्टवेयर्स की डेवलपमेंट को शुरू करने का फ़ैसला लिया।
इस बारे में गूगल ने बुधवार को यह घोषणा की है कि गूगल प्लेटफार्म SDK को सपेशिअल ऑडियो एप के साथ अपडेट करगी। इस सपेशिअल ऑडियो एप से 3D और Binaural audio के फीचर्स मिलेंगे जो यूज़र के हैड पोजीशन के शिफ्ट होने से चैनल्स को भी शिफ्ट करेंगे। इस नए फीचर को लेकर गूगल का कहना है कि इससे अलग तरह की साउंड आउटपुट मिलेगी जो यूज़र को वर्चुअल रियलिटी का और भी अच्छे तरीके से अनुभव देगी।

