Gmail एप्प ''में भी मिलेगी ओर कई अकाउंट चलाने की सुविधा

2/20/2016 11:15:45 AM

जालंधर: एंड्रायड यूज़र्स अब तक जीमेल एप्प पर सिर्फ़ जीमेल के ही अकाउंट को चला सकते थे और दूसरे ई-मेल जैसे कि याहू और आऊटलुक को स्पोर्ट नहीं करती, परन्तु अब यह सब ऐंड्रायड यूज़र्स के लिए संभव है। जीमेल की तरफ से अब जी-मेलीफाई (Gmailify) नाम की एक नई आप्शन दी गई है जिस में यूज़र्स किसी ओर आईडी के साथ लॉग-इन कर सकते हैं। इस में भी यूज़र्स को सभी जीमेल वाली ऑपशन्स मिलेगी। जैसे कि स्पैम प्रोटेक्शन, इनबाक्स आर्गनाइजेशन और गुगल नायो कार्डस और बिना किसी बदलाव यह आपकी किसी भी आईडी को लॉग -इन कर सकता है।

इस लिए आपको सिर्फ़ जीमेल एप्प में जा कर अपनी जीमेल के इलावा किसी आईडी के साथ लॉग-इन करना होगा और जीमेलीफाई को इनेबल करना होगा। ध्यान रखनेयोग्य बात यह है कि आपके जीमेल का अकाउंट होना ज़रूरी है जिस के साथ आप इस के फीचर्स का प्रयोग कर सकते हो। फ़िलहाल यह एंड्रायड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static