आपके pet का ख्याल रखेगी यह डिवाइस (देखें वीडियो)

4/28/2016 6:17:03 PM

जालंधर: घर पर pet पालना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन जब आप अपने काम को लेकर कहीं बाहर जाते हैं तो घर पर इनका ध्यान रखने में काफी मुश्किल हो जाती है। इस बात पर ध्यान देते हुए एक नई डिवाइस विकसित की गई है जिससे आप घर के बाहर होने पर भी अपने pet के साथ कम्यूनिकेट कर सकेंगे और समय पर उसे फीड भी दे सकेंगे।

फुर्बो (Furbo) नाम की इस डिवाइस में एक HD कैमरा और स्पीकर मौजूद है, जो आपके pet को देखने और बात करने में मदद करता है। इसके कैमरा से आप 120 डिग्री (नाइट विजन) 720 पिक्सल वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। वाइफाइ से चलने वाली यह डिवाइस आपके एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस पर आपके कुत्ते के भौंकने और हलचल आदि को डिटेक्ट कर आपको नोटिफिकेशन भेजेगी। इस डिवाइस की हाल ही में पेश की गई वीडियो को आप उपर देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static