फ्री बेसिक कारण लोगों को हो सकता है यह बड़ा नुक्सान
1/11/2016 3:52:43 PM

फ्री बेसिक बंद करवा सकती है इन्टरनेट कालिंग
जालंधर: आजकल भारत में फ्री बेसिक की बहुत चर्चा हो रही है। इसे लेकर कुछ लोग खुश हैं और कुछ प्रोटैस्ट कर रहे हैं लेकिन ज़्यादातर इन्टरनेट यूजर फ्री बेसिक के ख़िलाफ़ ही हैं। हम इन्टरनेट पर देख सकते हैं कि किस तरह फ्री बेसिक भारत की जनता को गुमराह कर रही है। नैट न्यूटरैलिटी को पहले ही हमारी तरफ से एक्सप्लेन किया गया था जिसमें कहा गया था कि इन्टरनेट पर हर एक कंटैंट बराबर है और हर एक को इसे एक्सैस करने का अधिकार है। लेकिन फेसबुक इस बहुत ही ख़ास बात को नज़रअंदाज़ करते हुए लोगों को सिर्फ़ कुछ वैब्बसाईटस का एक्सैस दे कर इस फ्री बेसिक को लोगों तक पहुंचाना चाहता है। इस को हम कलासीज़म का डिजिटल वर्जना भी कह सकते हैं।
इसके साथ एक बहुत बड़ी बात यह भी है कि टेलीकाम कंपनियां फ्री बेसिक के आने से (VOIP) वुआइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकोल को बंद कर देंगी। इस का सीधा-सीधा प्रभाव यह होगा कि इन्टरनेट कालिंग बंद हो जाएगी। वौइस् ओवर इन्टरनेट प्रोटोकोल बंद होने साथ व्हाट्सप्प कालिंग, वाईबर कालिंग और इस तरह की कालिंग सर्विसेज भी बंद हो जाएंगी। इन्टरनेट कालिंग बंद होने से टेलीकाम कंपनियो को इसका सीधा-सीधा प्रौफिट होगा।