टेस्ट और मॉनिटरिंग करने के लिए बनाई गई पोर्टेबल डिवाइस (देखें वीडियो)

1/13/2016 4:29:32 PM

जालंधर: Enensys टेस्ट सिस्टम्स की बात की जाए तो यह एक ऐसी कंपनी है जो डिजिटल TV टेस्टर्स और मॉनिटरिंग इक्विपमेंट्स बनाती है ने हाल ही में अपने RF-Catcher की प्रोमो वीडियो को लीक किया है जो कैपचरिंग, एनलाइस्स और मॉनिटर करने में मदद करती है। 

इस RF-Catcher को आप अपने लैपटॉप के साथ अटैच कर आसानी से वीडियो को कैप्चर कर सकते हैं साथ ही यह डिवाइस GPS, WIFI, TV, LTE और FM आदि की ट्रबलशूटिंग करने में भी मदद करती है। इस डिवाइस को पोर्टेबल तकनीक से बनाया गया है ताकि आप इस 600g के डिवाइस को कहीं भी लेकर जा सकें। आप इसे बिना ट्रेनिंग किए आसानी से यूज़ कर सकते है। इस तकनीक के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static