फिटबिट ने भारत में लांच की नई फिटनेस डिवाइस
3/8/2016 7:24:56 AM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2016_3image_07_24_164880000fitbit-blaze.jpg)
जालंधर : फिटबिट ने इस साल सीईएस में ब्लेज फिटनेस वाॅच को पेश किया था और अब कम्पनी ने इसे भारत में लांच किया है। फिटबिट ब्लेज की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है और यह केवल अमेजन पर ब्लैक, ब्लू और पल्म रंगों में उपलब्ध होगी।
फिटबिट ब्लेज में कलर टच स्क्रीन दी गई है जिसके साथ कई सारे क्लाॅक थीम और कई अन्य फीचर्स जैसे आॅटोमेटिक एक्सरसाइज रिकग्निशन, कदमों को ट्रैक करना, दूरी, केलोरी, सोने आदि की जानकारी लेना आदि मिलेंगे। डिवाइस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे वायरलैस टैक्नोलाॅजी से स्मार्टफोन और कम्प्यूटर से कनैक्ट किया जा सकता है। स्मार्टफोन से कनैक्ट करने के बाद यह फिटनेट वाॅच नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल्स को पेश करता है।
फिटबिट के इस फिटनेस डिवाइस की मदद से यूजर काॅल को रिजैक्ट भी कर सकता है। इसके साथ फिटस्टार नाम का पर्सनल ट्रैकिंग एप भी काम करता है जो जीपीएस की मदद कनैक्ट होता है और स्मार्ट ट्रैक एक्सरसाइज में मदद करता है। इसमें दिए बैंड्स को फ्रैम से अलग किया जा सकता है ताकि बैंड को बदला भी जा सके।