FBI बिना वारंट के कर सकती है आपके कंप्यूटर को हैक
6/26/2016 3:00:45 PM

जालंधर: FBI बिना किसी वारंट के ही आपके कंप्यूटर को हैक कर सकती है। यह हम नहीं अमरीकी डिस्ट्रिक जज हैनकी कोक मोरगन का कहना है। अगर यह अपील अमरीका में पास हो गई तो FBI हर किसी के कंप्यूटर में घुसपैठ कर सकेगी, वह भी बिना किसी वारंट के।
इस फैसले को सुनाते समय कोर्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के साथ सबंधित एक दोषी के कंप्यूटर की छानबीन का मामला चल रहा था। ज़िक्रयोग्य है कि डार्क वैब्ब में एफ. बी. आई. की तरफ से घुसपैठ कर 1500 ऐसे लोगों के आइपी ऐड्रैस्स हैक किए गए थे। यह 1500 लोग चाइल्ड पोर्नोग्राफी में सस्पेक्ट डाले गए थे।