FBI और iPhone मुद्दे पर बिल गेट्स का बयान अपने कम्पीटीटर के खिलाफ
2/23/2016 6:00:06 PM

जालंधरः दिसंबर में एक पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी की तरफ से कैलिफोर्निया में गोलीबारी करने के मुद्दे को ले कर एफ.बी.आई. ( फैड्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन) द्वारा एप्पल को उस आतंकवादी के आईफोन को अनलॉक करने के लिए कहा गया है। हालाकि एप्पल के सी.ई.ओ. ने इस तरह की मांग को यूजर्स की सुरक्षा के ख़िलाफ़ बताते हुए अब तक इस लिए हामी नहीं भरी। अमरीका की एक अदालत की तरफ से एप्पल को आदेश दिया गया था कि आतंकवादी के आईफोन को अनलॉक करने में एफ.बी.आई. की मदद करे परन्तु कंपनी ने इस का विरोध करते हुए इनकार कर दिया था।
अब तक गुगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साईट्स भी एप्पल के इस फ़ैसले का समर्थन कर रही हैं परन्तु इस के उलट माइक्रोसॉफ्ट के को-फाऊंडर बिल गेट्स ने एफ.बी.आई. की आईफोन को अनलाक करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि एप्पल को इस मुद्दें में मदद करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि यह एक अहम मुद्दा है इस के साथ ही एफ.बी.आई. के डायरैक्टर जेम्स की तरफ से भी आईफोन को अनलाक करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। बिल गेट्स के अनुसार आईफोन को अनलाक करने के नियम ज़रूरी थे जिससे ज़रूरत पड़ने और इस को किसी की जानकारी लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सके, जब कि माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.यो. सत्या नडेला ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा।