2.8 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी यह नई सुपरकार (तस्वीरें)
4/21/2016 5:45:51 PM

जालंधर: नीदरलैंड की एक कंपनी डॉन्करवुअर्ट पोटेंट (Donkervoort Potent) ने कार रेसिंग को अगले लेवल पर लेकर जाने के लक्ष्य से अलग तरह के डिजाइस पर आधारित D8 GTO सुपरकार विकसित की है जो लुक्स के मामले में आजकल की आम रेसिंग कारों से बिल्कुल अलग है।
कार स्पेसिफिकेशन्स:
डिजाइन:
डॉन्करवुअर्ट की यह हैंड-बिल्ट रेसिंग कार 3740mm लंबी, 1850mm चौड़ी और 1140mm ऊंची है। इस कार का वीलबेस 2350mm का है। डॉन्करवुअर्ट डी8 जीटीओ की बॉडी लाइट वेट कार्बन फाइबर से बनाई गई है। इस कार में दो दरवाजे दिए गए हैं जिससे इसमें दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
इंजन:
डॉन्करवुअर्ट डी8 जीटीओ में ऑडी का 2.5-लीटर R5 TFSI इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 380बीएचपी की ताकत और 475एनएम तक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 2480सीसी की क्षमता वाली इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक जाने में सिर्फ 2.8 सेकंड्स का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 270 किमी/घंटा की है।
फ्यूल टैंक:
यह कार एक लीटर फ्यूल में लगभग 10 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। कार के फ्यूल टैंक की कपैसिटी 48 लीटर की है।
इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है जिससे इस कार को चलाना और हैंडल करना पूरी तरह से ड्राइवर की कुशलता पर ही निर्भर करता है। कार में सिर्फ डिस्क ब्रेक्स के साथ अलग से हैंड ब्रेक सिस्टम मौजूद है। इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपए से शुरू होती है जो कि वेरयंट्स के हिसाब से बढ़ती ही जाती है।