फेसबुक में फोटो शेयरिंग को ओर भी मजेदार बनाएगा यह फीचर
6/28/2016 12:31:11 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंंग साइट फेसबुक ने पिछले कुछ समय में कई नए फीचर्स एड किए हैं। फेसबुक अपने मोमैंटस एप्प की अपडेट के बाद अब स्लाइड शो फीचर को लेकर आ रही है। इस फीचर के साथ आप फोटो और वीडियोस के आटोमैटिक जनरेटिड स्लाइड शो को शेयर कर सकते हो। स्लाइड शो को तैयार करने के लिए कम से कम 5 फोटो या वीडियोस की जरूरत होगी और फेसबुक इनको आपके लिए ऑटोमेटिकली इमेज और आब्जैकट रिकग्निजेशन तकनीकों के आधार पर उठाऐगी।
इसमें आप अपनी मर्ज़ी के साथ सिलेक्शन को मोडीफाई कर सकते हो। इतना ही नहीं आप इस स्लाइड शो के लिए विषय भी एड कर सकते हो। आप सिर्फ़ 5 ईमेजस या वीडियोस की चयन करोगे और बाकी सारा काम फेसबुक अपने आप कर देगी। इस फीचर को फिलहाल इस हफ्ते आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए ही जारी किया जा रहा है और यह अपने दोस्तों के साथ किसी एलबम को शेयर करन का एक तरह का अलग विधि होगा।