फ्रेंड्सडे के रूप में फेसबुक सेलिब्रेट कर रही है अपना12वां जन्मदिन
2/4/2016 1:47:50 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आज लगभग हर वर्ग के लोगों में लोकप्रिय है और अपने परिजनों और दोस्तों से जुड़े रहने का बेहद ही आसान तरीका भी है। आज फेसबुक अपना 12वां जन्मदिन मना रहा है जिसे कंपनी फ्रेंड्सडे के रूप में सेलिब्रेट कर रही है।
फेसबुक के सीईओ और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक यूजर्स से कहा है कि वह फेसबुक का जन्मदिन फ्रेंड्स डे के रूप में मनाएं। इस मौके पर फेसबुक ने एक बेहद ही खास फीचर पेश किया है जिसमें फेसबुक यूजर्स फ्रेंड्सडे वीडियो देख और शेयर कर सकते हैं। इस वीडियो में आप अपनी कुछ फोटो और कुछ फेसबुक फ्रेंड्स के फोटो देख सकते हैं।
इस फीचर की खासियत है कि इसमें आप अपना व अपने दोस्तों के फोटो को खुद भी एडिट कर सकते हैं। साथ ही इसमें कुछ कमेंट्स भी दिखाई देंगे और अंत में फेसबुक आपको फ्रेंड्स डे विश भी करेगा।