फेसबुक को पछाड़ Facebook Lite बना यूजर्स की पहली पसंद
3/13/2016 5:31:49 PM
जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक लाईट का एंड्रायड वर्जन जो कि 9 महीने पहले जून में लांच किया गया था। फेसबुक लाईट के यूजर्स की संख्या हाल ही में 100 मिलियन (14.2 करोड़) तक पहुंच गई है, जिनमें से 13.3 करोड़ यूज़र्स मोबाइल पर फेसबुक चलाने वाले हैं। दिसंबर 2015 के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में फेसबुक्क लाईट के 1.59 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इन में से सबसे ज़्यादा यूजर्स भारतीय हैं।
कंपनी का कहना है कि भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया, मैक्सिको और फिलीपींस जैसे देशों में अधिक रही यूजर्स की संख्या कारण फेसबुक लाईट एप को इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है। फेसबुक लाईट एक छोटे सायज का एप है जिस को आसानी के साथ इंटरनेट पर भी एक्सैस किया जा सकता है और यह 1MB से भी कम स्पेस लेता है। इस को लैटिन अमरीका, एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कुछ देशों समेत 150 देशों में लांच किया गया था।
फेसबुक लाईट एप 50 भारतीय भाषायों में काम करता है। फेसबुक लाईट के लिए वीडियो स्पोर्ट,मल्टीपल फोटो अपलोड, पिंच टू ज़ूम फार फोटोज, इमोज़ी आदि ओर फीचर्स भी ऐलाने गए हैं।