फेसबुक का आटो-ट्रांसलेटर एक दिन में करता है 200 मिलियन लाईन ट्रांस्लेट !

5/24/2016 2:51:45 PM

जालंधर: सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक के यूजर्स की संख्या 1.6 बिलियन हो गई है, और यह लगातार बढ़ती जा रही है। इस लिए एक-दूसरे की भाषा को समझना बहुत ज़रूरी हो जाता है परन्तु इस को लेकर फेसबुक का लैंग्वेज लर्निंंग एल्गोरिथम बहुत बढ़िया ढंग के साथ काम कर रहा है। फेसबुक में लैंग्वेज टैकनॉलॉजी इंजीनियरिंग के डायरैक्टर एलन पैकर ने बताया कि लैंग्वेज ट्रांसलेशन फेसबुक में बहुत बढ़िया तरीको के साथ काम कर रहा है। 

सैनफ्रांसिस्को में एम. आई. टी. में हो रही एमटैक्क डिजिटल कान्फ़्रेंस में पैकर ने बताया कि फेसबुक की ट्रांसलेशन सर्विस 400 भाषायों को समझ सकती है और एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक का आटो-ट्रांसलेटर 200 मिलियन लाईन को हर रोज़ ट्रांस्लेट करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static