बग ढूंढ़ने वाले भारतीय को फेसबुक ने दिया 10 लाख रुपए का इनाम

3/9/2016 12:31:32 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक के लॉग इन सिस्टम में एक बग की खोज करने वाले बेंगलूरु के सुरक्षा शोधकर्ता आनंद प्रकाश को कंपनी ने 15 हजार डॉलर (10 लाख रुपए) का इनाम दिया है। आपको बता दे कि यह बग इतना खतरनाक है जिसकी मदद से कोई भी हैकर किसी यूजर के मैसेज, फोटो व क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर इसका मिसयूस कर सकता था।
 
आनंद प्रकाश ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "फेसबुक ने उनके द्वारा खोजे गए बग को पहचाना और उसे ठीक किया।" भादरा, राजस्थान के रहने वाले आनंद प्रकाश वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक हैं, जो अभी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सिक्योरिटी एक्सपर्ट काम करते हैं। प्रकाश ने फेसबुक की सिक्योरिटी टीम को 22 फरवरी को इससे संबंधी रिपोर्ट भेजी थी। 
 
फेसबुक सहित टेक्नोलॉजी से जुड़ीं दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां बग ढूंढने पर इनाम देने जैसा प्रोग्राम चलाती रहती हैं। इसका मकसद यह जानना होता है कि उनके सिस्टम में कहां खामियां हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश ने कई मौकों पर इस तरह के बग को ढूंढकर 1 करोड़ रुपए तक कमाए हैं। बग तलाश करने और उसे रिपोर्ट करने के लिए आनंद को फेसबुक ने 4th रैंक दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static