बिना पासवर्ड ये खोल सकते है आपका फेसबुक अकाउंट!
3/7/2016 11:34:29 AM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2016_3image_11_44_240334000facebook-mobile-app.jpg)
जालंधरः अपने फेसबुक के पासवर्ड को लेकर हम कितने सतर्क रहते है कि कहीं गलती से भी यह किसी को पता न चल जाएं। थोड़ी सी भी शंका होने पर हम तुरंत अपना पासवर्ड बदल देते है, ताकि हमें किसी तरह की कोई परेशानी या हमारा कोई सीक्रेट किसी को पता न चल जाएं। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि कुछ लोग हैं, जो बिना पासवर्ड के भी आपका अकाउंट खोल सकते है। तो आप हमारी बात पर यकीन नहीं करेगें, पर यह बात एकदम सच है।
दरअसल, फेसबुक ने अपने कुछ कर्मचारियों को बिना पासवर्ड किसी का भी अकाउंट खोलने की सुविधा दी हुई है। प्राप्त खबरों के अनुसार, फेसुबक ने यह सुविधा अपने यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दी है।
वैसे फेसबुक ने यह स्पष्ट किया है कि इस सुविधा से किसी भी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है और विश्वासघात करने वाले कर्मचारियों को फौरन नौकरी से निकाल दिया जाता है और वैसे भी यह सुविधा कर्मचारियों को कुछ खास कामों को पूरा करने के लिए ही दी जाती है।