एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भर सकते है यह वोलोकोप्टर

4/10/2016 3:32:50 PM

जालंधर: बिना हैलीपैड के उड़ान भरने के लक्ष्य से हाल ही में एक इलेक्ट्रिक 18 रोटर्स से चलने वाला वोलोकोप्टर (Volocopter) विकसित किया है जिसने एक व्यक्ति को लेकर हवा में उड़ने का टैस्ट पूरा कर भविष्य की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। 

यह वोलोकोप्टर आसानी से वर्टिकली टेक ऑफ और लैंड कर सकता है। फाइबर कम्पोजिट मटेरियल से बने इस वोलोकप्टर का भार 450 kg है जो 9 बैटरीयों और 18 इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से चलता है। इस पर 30 मार्च को e-volo''s के मैनेजिंग डायरेक्टर एलेग्जेंडर जोसेल (Alexander Zosel) ने दक्षिणी जर्मनी में स्पीड टैस्ट किया जो काफी कामयाब रहा।

इस टेस्ट के दौरान इसे 25 km/h की स्पीड से लेकर 100 km/h की स्पीड तक उड़ाया गया। इसे लेकर e-volo का कहना है कि अगले दो सालों में इस तरह और बनाकर कंपनी एयर टैक्सी सर्विस ऑफर करने के बारे में सोच रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static