Wi-Fi की स्पीड को 10 गुना बढाएगी यह वायरलेस डिवाइस

2/25/2016 3:31:25 PM

जालंधरः दुनिया भर में Wi-Fi इंटरनेट तक पहुंचने का पसंदीदा तरीका बनता जा रहा है। इस तरह का कनेक्शन पाने के लिए आपके कंप्यूटर में वायरलेस एडॉप्टर होना जरुरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अगर आप बिस्तर पर लेटे हुए इंटरनेट पर कोई विडियो देखना चाहते हैं, मगर वहां पर वाई-फाई का सिगनल कमजोर होने लगता है। अब आपके लिए Eero Box नाम का एक ऐसा वायरलेस डिवाइस लेकर आई है जो घर में एक खास जगह पर रखने पर वाई-फाई की स्पीड 10 गुना बढ़ सकती है। 

इस वायलेस बॉक्स को एप्प के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए आपको वाई-फाई के पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी, यह आपके फोन नंबर को इस्तेमाल करेगा। ईरो बॉक्स के एक पैक में 3 बॉक्स आते हैं, जो हर कमरे तक सुपरफास्ट वाई-फाई पहुंचा सकते है। ये राउटर की तरह काम करते हैं और उसकी रेंज बढ़ा देते हैं। जिस वक्त आप बॉक्स को सेटअप कर रहे होते हैं, एप्प में हिदायतें पढ़कर यह काम आसानी से कर सकते हैं। 

आप जान सकते हैं कि किस जगह पर इसे लगाना सही रहेगा। ये वाई-फाई बॉक्स एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकते हैं, जिससे कवरेज और स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है। इनमें एक लाइट है जो फ्लैश होती रहती है, इसके अलावा इन का डिजाइन ऐसा है कि ये आसानी से नजर नहीं आते। कंपनी की वेबसाइट से 3 बॉक्स के एक सेट को 499 डॉलर (करीब 34,100 रुपए) में खरीदा जा सकता है। कंपनी द्वारा पूरी दुनिया में इस बॉक्स की शिपिंग शुरू कर दी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static