डुयल टचस्क्रीन के साथ लांच हुआ यह फ्लिप स्मार्टफोन

3/30/2016 3:57:45 PM

जालंधरः चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने डुयल टचस्क्रीन वाला फ्लिप स्मार्टफोन W909 लांच किया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो आमतौर पर फ्लिप स्मार्टफोन में नहीं मिलता। माना जा रहा है कि यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है।

4.2 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास लगाया गया है। इस फोन की प्रोसेसिंग की बात करें तो यह MediaTek ऑक्टाकोर चिपसेट और 4GB रैम से लैस है. इसकी इन्बिल्ट स्टोरेज 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है।बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 16 MP रियर और 5 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस मेटल बॉडी वाले फ्लिप स्मार्टफोन में दिए गए डुअल टचस्क्रीन, USB Type-C पोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर इसे खास बनाते हैं। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
 
 हालांकि इसकी बैट्री 2,530mAh की ही है जिससे ज्यादा बैकअप की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि कंपनी का दावा है कि यह 29.5 घंटे की टॉकटाइम और 408 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।इनमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और ओटीजी सपोर्ट शामिल हैं। फिलहाल इस फोन के लिए चीन में प्री ऑर्डर शुरू है, जहां इसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 41,000 रुपए) है। भारतीय कस्टमर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी ने भारत में लांच के बारे में नहीं बताया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static