दुनिया का सबसे तेज ड्रोन, महज 1.5 सैकेंड में पकड़ लेता है 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार

6/27/2016 10:17:52 AM

जालन्धरः निसान की तरफ से अपनी 2017 फ्लैगशिप कार निसान जी.टी.-आर के साथ जी.टी.-आर ड्रोन को पेश किया गया है। निसान द्वारा बनाए गए इस ड्रोन की रफ्तार जी.टी.-आर कार जितनी ही तेज है। इसको दर्शाने के लिए निसान द्वारा एक वीडियो यू-ट्यूब पर डाली गई है जिसमें यह ड्रोन निसान की नई जी.टी.-आर कार के साथ रेस करते दिखाया गया है। आइए जानते हैं इस तेज रफ्तार ड्रोन की कुछ खास बातें:
 
डिजाइन :
जी.टी.-आर के डिजाइन में 4 प्रोपैलर ऐड किए गए हैं तथा इस ड्रोन को 2000 के.वी. एक्स नोवा मोटर से ताकत मिलती है। 1400 एम.ए.एच. लीथियम पोलीमर बैटरी इसके स्काई हीरो फ्रेम में फिट होकर इसको बूस्ट प्रदान करती है। यह सब ऐड होने के बावजूद इस ड्रोन का भार महज 0.7 किलो ही है।
 
कीमत :   
निसान द्वारा कस्टम बिल्ट जी.टी.-आर ड्रोन अपनी 2017 जी.टी.-आर को इंटरड्यूस करने के लिए पेश किया गया है तथा इसी कारण इस ड्रोन की कीमत बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं है। निसान द्वारा अपनी 2017 जी.टी.आर., रेसिंग कार को इंटरड्यूस करने के लिए इस ड्रोन को पेश किया गया था तथा इन दोनों में हुई रेस से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निसान रफ्तार के मामले में ड्रोन से लेकर अपनी कार तक किसी में भी कम्प्रोमाइका नहीं करना चाहती। दोनों के मुकाबले को यदि आंकड़ों में गिना जाए तो एक तरफ निसान जी.टी.आर. कार का वी-ट्विन टर्बो व एक तरफ ड्रोन में लगी 2000 के.वी. एक्स नोवा मोटर का आपस में दूर-दूर तक कोई मेल नहीं है। जी.टी.-आर ड्रोन का ज्यादा से ज्य्दा थ्रस्ट 10.3 एल. बी.एस. होता है व दूसरी तरफ निसान जी.टी.-आर कार 470 एल.बी.एस. का थ्रस्ट पैदा करती है। हालांकि इस रेस में जीत तो निसान जी.टी.-आर कार की ही हुई थी पर निसान का लोगों को एट्रैक्ट करने का यह तरीका सबसे हट कर था।
 
सबसे तेज रेसिंग ड्रोन
निसान द्वारा कस्टम बिल्ट फर्स्ट पर्सन व्यू वाला जी.टी.-आर रेसिंग ड्रोन अपने-आप में सबसे तेज रफ्तार वाला ड्रोन है जो 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 1.3 सैकेंड में पकड़ लेता है। शुरूआत में यह सुनने में किसी सुपर कार की तरह लगता है पर इस रफ्तार को जी.टी.-आर ड्रोन बरकरार नहीं रख पाता तथा थोड़े समय के बाद ही इसकी रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाती है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static