टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह ड्रोनबोक्स (देखें वीडियो)

2/18/2016 12:45:12 PM

जालंधर: ड्रोन रिमोट से चलने वाला ऐसा यंत्र है जिसे जगह का मुआयना करने के साथ वीडियो आदि को कैप्चर करने के लिए यूज किया जाता है लेकिन इनमें यूजर्स को बैटरी बैकप की कमी देखने को मिली है जिससे यह ड्रोन कुछ ही समय के लिए हवा में उड़ान भरते है और उसके बाद इन्हें दोबारा चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए 24/7 काम करने के लक्ष्य से एक ऐसा ड्रोनबोक्स डिवेल्प किया गया है जो सूरज की मदद से चार्ज होकर किसी भी समय उड़ान भर सकेगा। 

इस ड्रोनबोक्स को H3 डायनामिक्स कंपनी ने डिवेल्प किया है खास बात यह है कि इस ड्रोन के बॉक्स में दी गई बैटरी सोलर पेनल्स से चार्ज होती है और चार्ज होने के बाद वायरलेस तकनीक से ड्रोन को चार्ज करती है। इस ड्रोन से ली गई जानकारी को ड्रोनबोक्स द्वारा सर्वर पर भेजा जाता है जिससे किसी भी जगह की 24/7 निगरानी की जा सकती है। इस ड्रोन के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static