CES 2016 में इन डिवाइस पर रहेगी सबकी नजर
1/4/2016 4:54:49 PM
जालंधरः अमरीका के लास वेगास में 6 से 9 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में विश्व की लगभग सभी बड़ी तकनीकी कंपनियों का जमावड़ा लगने वाला है। वर्ष 2016 शुरुआत से तकनीक जगत में भी हलचल तेज है। इसका कारण है कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2016 (CES 2016)। इस इलैक्ट्रॉनिक्स शो में एक से बढ़कर एक गैजेट्स लांच होने की संभावना है। सैमसंग, एचटीसी, सोनी और लेनोवो सहित कई बड़ी कंपनियां अपने डिवाइस का प्रदर्शन करने वाली हैं।
Microsoft Hololens:
जानकारी के अनुसार इस बार सीईएस में हैंडसेट से ज्यादा वियरेबल देखने को मिलेंगे। वर्चुअल गेमिंग के क्षेत्र में यह साल बेहद ही खास है। एचटीसी वाइव वीआर, सैमसंग के रिंक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट और होलो लेंस द्वारा निर्मित वर्चुअल गेमिंग डिवाइस भी इस साल CES 2016 की शोभा बढ़ाएगा।
Samsung Creative Lab:
कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने जानकारी दी है कि कंपनी CES 2016 के दौरान अपने क्रिएटिव लैब के तहत तैयार तीन डिवाइस का प्रदर्शन करने वाली है। इसमें वेल्ट, रिंक और टिप टॉक आदी प्रमुख है। इसमें आप वेल्टी एक बेल्ट के समान है जो आपकी एक्टिविटी को कंट्रोल करेगा। वहीं रिंग मोशन गेमिंग आधारित डिवाइस है।
Qualcomm Snapdragon 820:
क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 को लेकर काफी चर्चा है। हाल में ही इस चिपसेट के बारे में कंपनी ने जानकारी दी थी। वहीं सीईएस 2016 के दौरान कंपनी इस चिपसेट का प्रदर्शन कर सकती है। यह चिपसेट बेहद ही ताकतवर है और जल्द ही कुछ फ्लैगशिप फोन में देखा जा सकता है।
Smart Car:
अब तक आपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी का जिक्र सुना होगा लेकिन जल्द ही स्मार्ट कार भी देखने को मिल सकता है। हाल में खबर आई थी कि गूगल ने फोर्ड के साथ समझौता किया है जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक्स कार का निर्माण किया जाएगा। वहीं वॉल्सवैगन के नए इलैक्ट्रॉनिक्स कार की भी चर्चा बेहद जोरों पर है। ऐसे में आशा है कि सीईएस 2016 नए इलेक्ट्रॉनिक्स कार के लांच का भी गवाह बन सकता है।
Next Generation PC:
पिछले साल की तरह इस बार भी सीईएस में आपको ढेर सारे पीसी और लैपटॉप देखन को मिल सकते हैं। सीईएस 2016 के दौरान लेनोवो का थिंकपैड एक्स1 टैबलेट का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें ओएलेईडी स्क्रीन का उपयोग किया गया है।