हादसे में टांग टूटनी बनी प्रेरणा, विकसित की यह कमाल की टेक्नोलॉजी
5/5/2016 12:43:47 PM
जालंधर: अब तक कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए गए है जो सक्रिय इलाकों में कम दूरी को तय करने के लिए काम में लाए जाते है, लेकिन अब लंदन स्थित Jianmin और SumiWang बाप-बेटी ने मिलकर एक नया eFoldi नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित किया है जो एक कुरसी और सूटकेस में बदल सकता है।
इस eFoldi स्कूटर को Jianmin ने तब विकसित किया था जब उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया था और उन्होंने इस इंस्पिरेशन के साथ इस स्कूटर को बनाया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 km/h से लेकर 20 km/h की स्पीड तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसके फ्रेम को एलुमिनियम और स्टील का बनाया गया है जिससे इसका वजन 19 kg रह गया। इस पर आप 100 kg भार को आसानी से कैरी कर सकते है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 1.1 kg की 24 V, 4 Ah एयरसेफ बैटरी पैक मौजूद है जो एक बार चार्ज होकर 6 से 10 km तक का सफर तय करने में मदद करेगी। इसकी कीमत US$1,000 तकरीबन (66,520 रुपए) रखी गई है और इसकी शिपिंग अक्टूबर के महीने तक की जाएगी। इस eFoldi इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।