डैटसन गो क्रॉस अगले साल हो सकती है भारत में लांच
6/14/2016 1:59:24 PM

जालंधर - निसान की अन्य कंपनी डैटसन जल्द ही अपना नया मॉडल भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक डैटसन गो क्रॉस को 2017 में भारत में लांच किया जाएगा। इस कार को सबसे पहले 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
डैटसन गो और गो प्लस पर ध्यान देते हुए इस कार को भी कंपनी ने स्पोर्टी लुक दी है। कार में हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेड-लैंप और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में क्या बदलाव किए जाएंगे ये अभी साफ नहीं हो पाया है।
कार में 5 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। डैटसन की ये क्रॉसओवर कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा।