डाटाविंड ने पेश किया 10 इंच का नेटबुक

1/31/2016 2:42:21 PM

जालंधरः  सस्ती दरों पर इंटरनेट सर्विस देने वाली प्रमुख कंपनी डाटाविंड ने आज ड्रायडसर्फर सीरीज के तहत 10 इंच और सात इंच के दो नए नेटबुक पेश किए, जिनकी कीमत क्रमश: 7999 रुपए और 5999 रुपए है।  

कंपनी के अमृतसर स्थित संयंत्र को देखने पहुंची कनाडा के ओंटेरियो प्रांत की प्रीमियर कैथलीन वीन ने दोनों नेटबुक को पेश करते हुए कहा, ‘‘मेरी इस यात्रा का उद्देश्य तकनीक एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करना है। डाटाविंड की आज की लांचिंग इस बात का उदाहरण है कि ओंटोरियो की एक कपनी वैश्विक स्तर पर सफल हो सकती है। डाटाविंड की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में कम दर पर इंटरनेट और टैबलेट सुलभ होंगे और इसका भारतीय शिक्षा जगत पर सकारात्मक प्रभाव होगा।’’  

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तूली ने कहा कि एंड्रॉयड 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित दोनों नेटबुक में फ्रंट फेसिंग कैमरा है। यह वाईफाई स्पॉट और डायरेक्ट, एक्सटर्नल उपकरणों जैसे केबीडी, माउस और मेम की को सपोर्ट करते हैं। ड्रायडसर्फर 10 इंच की आंतरिक मेमोरी 8 गीगाबाइट (GB) और सात इंच वाले नेटबुक की 4 GB है। इनकी बिक्री रिटेल स्टोरों की जरिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलाई 2015 में खुले अमृतसर संयंत्र में बने पांच लाख से अधिक इंटरनेट सक्षम टैबलेट और स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं। उन्हें विश्वास है कि इस संयंत्र से बने उत्पादों की बढ़ती श्रृंखला के साथ टैबलेट और पर्सनल कप्यूटर बाजार में कंपनी का दबदबा कायम रहेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static