घूमने जा रहे हैं तो ऐसे रखें फोन और डाटा को सुरक्षित
6/28/2016 10:50:15 AM

जालंधर : अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो जाहिर-सी बात है कि स्मार्टफोन भी आपके साथ ही जाएगा लेकिन स्मार्टफोन में बहुत-सा ऐसा डाटा होता है जिसके गलत हाथों में पडऩे से आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। इसलिए यदि आप भी कहीं घूमने जा रहे हैं तो इन टिप्स का प्रयोग करें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी (फोन के गुम और डाटा चोरी होना) का सामना न करना पड़े।
लोकेशन ट्रैकिंग एप्स को बंद करें :
एप्स में सुधार करने के लिए लोकेशन ट्रैकिंग का प्रयोग होता है। यह फीचर सुविधाजनक है लेकिन हर समय इस फीचर को ऑन रखने की जरूरत नहीं है।
पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट से रहें दूर :
घूमने के लिए विदेश जा रहे हैं तो वाई-फाई का प्रयोग न करें क्योंकि यह कम सिक्योर नहीं होता। इससे हैकर आपके फोन से तालमेल बिठाकर फोन में स्टोर, क्रैडिट कार्ड और अन्य निजी जानकारी में सेंध लगा सकते हैं।
वाई-फाई और ब्लूटुथ को जरूरत के समय करें ऑन :
अगर यह सर्विस ऑन हो तो फोन वाई-फाई और ब्लूटुथ से कनैक्ट होने के लिए सर्च करता रहता है। इससे फोन की बैटरी लाइफ पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही साथ इनकी मदद से कोई आपकी लोकेशन को ट्रैक भी कर सकता है।
फाइंड माई फोन और रिमोट वाइपिंग को करें ऑन
यदि आपका फोन गुम और चोरी हो जाए तो आप फाइंड माई फोन की मदद से फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। साथ ही प्राइवेसी का खतरा होने पर आप फोन में पड़े डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं। हालांकि ये सर्वसिज तभी काम करती हैं जब ये ऑन हों।
अपने फोन का सारा डाटा डिलीट कर दें
अगर आपके स्मार्टफोन में पुराना सॉफ्टवेयर वर्जन और बिना अपडेट किए गए एप्स चल रहे हैं तो इससे हैकिंग का खतरा हो सकता है। इसलिए ट्रैवल पर जाने से पहले इन एप्स को डिलीट कर दें। एप्स आपके लोकेशन और डाटा की जानकारी इकट्ठा करते हैं इसलिए जिन एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उन्हें डिलीट कर दें।
पासवर्ड या बॉयोमैट्रिक पासवर्ड का प्रयोग करें
बहुत से लोग फोन्स में पासवर्ड का प्रयोग नहीं करते जो एक बड़ी गलती है। पासवर्ड पहला माध्यम है जो फोन के चोरी होने पर उसमें पड़े डाटा को गलत हाथों में पडऩे से बचाता है। अब तो बहुत से स्मार्टफोन्स में बायोमैट्रिक पासवर्ड (फिंगरप्रिंटस्कैनर) भी आता है तो यदि आपके पास बायोमैट्रिक सैंसर वाला फोन है तो दोनों पासवडर्स का प्रयोग करें।
बैकअप डाटा
ट्रैवल पर जाने से पहले फोन में पड़े कांटैक्ट्स, मैसेज, फोटोज और अन्य जानकारी का बैकअप रख लें ताकि डाटा को रिस्टोर किया जा सके।