किसी मनुष्य ने नहीं बल्कि कंप्यूटर ने तैयार किए हैं यह 3D प्रिंटिड शूज का डिजाइन

3/9/2016 10:31:18 AM

जालंधर: स्पोर्टस वेयर कंपनियां 3D प्रिंटिंग को बहुत बढ़िया तरह अडॉप्ट कर रही हैं। नाइके, एडिडास और नई बैलेंस पहले ही इस टैकनॉलॉजी को अपना कर 3D प्रिंटिड माडल मार्केट में लांच कर चुकी हैं। इस के बाद अब अंडर आरमर नाम की कंपनी भी इस लड़ी में शामिल होते हुए 3D प्रिंटिंग के साथ शूज तैयार कर मार्केिट में लाने जा रही है। 
 
ख़ास बात यह है कि इस शूज के मिड्ड सोल को कंपनी के किसी डिजाइनर ने नहीं बल्कि एक इमैजिनेटिव कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ने तैयार किया है। आटोडैसक जनरेटिव सॉफ्टवेयर की मदद के साथ बने यह शूज कई तरह की कसरत करते समय यूजर को मदद करेंगे और यूजर को बार-बार एक्सरसाइज के मुताबिक शूज नहीं बदलने पड़ेंगे। इन को लिमटिड एडीशन के तौर पर बनाया जा रहा है और इन की कीमत 300 यू. ऐस्स. डालर (लगभग 20,200 रुपए) है। ज़िक्रयोग्य है कि 18 मार्च तक इस के सिर्फ़ 96 जोड़े कंपनी की वैबसाईट और कंपनी के कॉर्पोरेट हैड कुआरटर बैलटीमोर में बेचे जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static