कार्बन डाइआक्साइड के साथ बनाईं जा सकेंगी इमारातें

4/12/2016 1:43:05 PM

जालंधर : हमारे वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा लगातार बढ़ रही है और इसे कम करने के लिए कोई न कोई हल ढूंढना होगा। अगर कोई विधि ढूंढी जाए जिससे कार्बन डाइआक्साइड को इकट्ठा कर करके किसी काम के लिए इस्तेमाल किया जाए तो यह एक बड़ा कदम माना जा सकता है।

यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया के शोधकर्त्ता भी इस तरह का ही कुछ सोच रहे हैं। इसीलिए वातावरण में बड़ी मात्रा में कार्बन डाइआक्साइड को इकट्ठा कर राॅ मैटीरियल की तरह इसे इस्तेमाल किया और 3डी प्रिंटर की मदद से फेब्रिकेशन करने के बाद जो परिणाम मिला उसे Co2ncrete का नाम दिया गया है, हालांकि इसको ठोस बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल है।

Co2 को ठोस और कारगर मैटीरियल में बदलने के लिए चूना पत्थर को पका कर उसमें से निकली कार्बन डाइआक्साइड को इकट्ठा किया गया और इसी दौरान कैलशियम हाईड्रोकसाइड को तरल और सुपर क्रिटीकल co2 रूप में जांचा, यह जांच अलग-अलग पैरामीटर जिनमें टाइम, तापमान और प्रेशर गिना जाता है, के साथ पूरी होती है। इस प्रक्रिया को अपकलाइमिंग कहा जाता है, जिसमें वेस्ट मैटीरियल को यूटीलाइज्ड मैटीरियल में बदला जाता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static