Cicret का ऐसा वियरेबल जो कलाई को बना दे स्मार्टफोन
10/24/2015 11:38:53 AM
नई दिल्लीः फिटनेस डिवाइस में वियरेबल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनियों में अपने वियरेबल लांच करने की होड़ मच गई हैं। 6 नवंबर के भारतीय बाजार में एप्पल वॉच भी लांच होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए Cicret एक ऐसे वियरेबल प्रोजेक्ट Cicret Bracelet पर काम कर रही है जो आपकी कलाई को स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा।
कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर 2014 में अपना पहला प्रोजेक्ट वीडियो लांच किया था जिसमें इक ऐसे UI इंटरफेज को दिखाया गया था । हाल ही में Cicret नें अपने इस प्रोजेक्ट का नया वीडियो जारी किया है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को कितनी सफलता मिल चुकी है इस बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन ये विजन वीडियो कितना सही साबित होगा ये देखना होगा। हाल ही में Cicret ने अपने इस प्रोजेक्ट का नया वीडियो जारी किया है। जिसमें इस प्रोजेक्ट में कंपनी को कितनी सफलता मिल चुकी है इस बारे में जानकारी दी गई है।
अगर ये वियरेबल बनता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन UI देने वाला बैंड साबित होगा। इस वियरेबल को पानी पड़ने से खराब होने की चिंता को दूर करते हुए इसे पुरी तरह वाटर प्रुफ बनाया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाइ-फाई, एसडी कार्ड का आॅप्शन भी है।