Auto Expo 2016: शेवरले ने दिखाई नई स्पोर्ट्स कार कैमारो
2/5/2016 1:42:28 PM

जालंधर: शेवरले (Chevrolet) ने अपनी स्पोर्ट्स कार कैमारो (camaro) को इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में शोकेस किया है। शेवरले कैमारो में 6.2 लीटर का V8 इंजन शामिल है जो 455 बीएचपी की पॉवर देता है। इस कार में 8-स्पीड मैनुअल के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।
इसका इंजन मस्टैंग जीटी से 43 बीएचपी ज्यादा ताकत देता है। कैमारो का वज़न 1514 किलो है, मस्टैंग की बात करें तो इसका वजन करीब 1601 किलो है, जोकि कैमारो की तुलना में 87 किलो अधिक है। इसकी नई लुक को आप उपर दी गई तस्वीरो में देख सकते हैं।