Bose ने भारत में लांच किए बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हेडफोन्स

6/24/2016 11:23:46 AM

जालंधर - अमरीकी ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Bose ने भारत में QuietComfort सीरीज के तहत नए QuietControl 35 हेडफोन लांच किया हैं जिनकी कीमत 29,363 रुपए है जबकि QuitControl 30 आपको 26,438 रुपए कीमत में मिलेंगे।

इस हेडफोन में डिजिटल नॉयस कैंसिलेशन टेक्नॉलोजी दी गई है साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह किसी भी जगह बिना डिस्टरबेंस के म्यूजिक एक्सपीरिएंस देंगे। इन्हें ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक इनमें साउंड लेवल को बैलेंस करने के लिए नए इक्वलाइजर दिए हैं। मौजूद बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर इनमें 20 घंटों तक म्यूजिक सुना जा सकता है। कंट्रोल ऑप्शन भी मौजूद हैं जिससे आप सराउंडिंग के हिसाब से साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं।


इन हेडफोन्स के अलावा कंपनी ने दो और हेडफोन्स लांच किए हैं जिनमें से SoundSport Wireless की कीमत 13,275 रुपए और SoundSport Wireless Plus की कीमत 17,663 रुपए हैं। इनकी खासियत यह है कि ये वाटर और स्वेट रेजिस्टैंट हैं। दोनो इयरफोन फ्लैग्जिबल सिलिकॉन के बने हैं जिन्हें आप बारिश में भी लगाकर भीगते हुए गानों का मजा ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static