बॉडी मूवमेंट से चार्ज होगी यह वॉच
2/2/2016 12:59:36 PM

जालंधरः आजकल वियरेबल टैकनीक आम जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। अब तक आपने कई तरह की वियरेबल देखे होंगे जो फैशन के साथ-साथ आपकी फिटनैस का भी ध्यान रखते है। एेसे में जापानी कंपनी Seiko ने 54,500 रुपए में ऐसी वॉच पेश की है जो बॉडी मूवमेंट से चार्ज होती है। इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Seiko द्वारा पेश की गई Seiko Caliber 7D48 नामक यह वॉच काइनेटिक टेक्नोलॉजी पर चलती है, यानी कि जितना आप चलेंगे, इस वॉच की बैटरी उतनी ही चार्ज होगी। अगर आप इस वॉच का इस्तेमाल 24 घंटे तक नहीं करते तो ये वॉच ऑटोमैटिक ‘पावर सेव मोड’ में चली जाती है। जब इस वॉच को आप अपनी कलाई पर बांधेंगे, यह फिर से चलने लगेगी।
Seiko Caliber 7D48 के फीचर्स की बात करें तो इस वॉच के अंदर दिया गया ‘रोटर’100,000 rpm के रेट से घूमता है, जो किसी फॉर्मूला वन कार के इंजन से 5 गुना ज्यादा तेज है। इसमें इसका Perpetual Kinetic Power Save फीचर दिया गया है। इसमें Perpetual कैलेंडर भी है जो साल 2100 तक सेट किया गया है। मतलब एक बार घड़ी में वक्त सेट करने के बाद अगले 84 सालों तक सही टाइम सेट करने की जरूरत नहीं है। इसकी चौड़ाई 41.5mm और थिकनेस 11.86mm है। डिजाइन के हिसाब से Seiko Caliber 7D48 बेहद स्टाइलिश दिखती है।