BMW ने तस्वीरों में पेश की अपनी सबसे छोटी कार

4/28/2016 6:16:38 PM

जालंधर: लक्ज़री कार्स और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी BMW ने नई X1 xDrive 25i कार को विकसित कर तस्वीरों में पेश किया, कंपनी द्वारा इस कार को अल्टीमेट ड्राइविंग मशीन भी कहा गया। इस कार की खास बात है कि यह BMW की सबसे छोटी कार है। आपको बता दें कि फर्स्ट जनरेशन X1 को 2009 में पहली बार लांच किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और इसकी सेल 730,000 कारों से पार हो गई। 

फीचर्स की बात की जाए तो इस नई X1 xDrive 25i कार में रियर डिफ्यूजर, ट्विन एग्जॉस्ट, बिगर व्हील्स और फ्रंट बम्पर शामिल किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जो 170 kW (228 hp) की पॉवर जनरेट करेगा। 8 -स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ इस कार के खास फीचर्स में LiDar सिस्टम दिया जाएगा जो आगे चलने वाली दो कारों को मॉनिटर करेगा। यह कार 10 या 11 लीटर इंधन में 100km तक का रास्ता तय करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस कार को US$46,400 (30,85,600 रूपए) कीमत में ग्लोबली लांच किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static